मुंबई. कंपनियों के कॉल इंटरनेट की दरों में बढ़ोतरी के फैसले से मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर ने करीब चौदह प्रतिशत की छलांग लगाई जबकि भारती एयरटेल का शेयर भी चार प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।
रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने रविवार को प्रीपेड सेवाओं के टैरिफ में 40 से 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनियों के इस फैसले से उपभोक्ताओं का मोबाइल बिल 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।