नई दिल्ली. व्हाट्सएप जासूसी कांड की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच की मांग कर रहे संघ विचारक केएन गोविंदाचार्य ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली। शीर्ष अदालत ने याचिका सुधार कर दाखिल करने की इजाजत दी। याचिकाकर्ता ने पहले अपने संदेश सुरक्षित बता चुके व्हाट्सएप पर सर्वोच्च न्यायालय को धोखा देने का मुकदमा चलाने की भी मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गोविंदाचार्य के वकील विकास सिंह से कहा कि याचिका में बहुत सारी त्रुटियां हैं और उसे वापस लिया जाना चाहिए। इसके बाद सिंह ने इस आजादी के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी कि वह संशोधित याचिका दायर करेंगे।