संदेश न्यूज,कोटा। बाल संप्रेषण गृह में बुधवार को एक बार फिर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। आईपीएस अमृता दुहान भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। गौरतलब है कि पूर्व में भी बाल संप्रेषण गृह में नाबालिगों के दो गुट आपस में झगड़ चुके है। हाल में ही एक अपचारी ने दूसरे पर धारधार हथियार से हमला कर दिया था। बुधवार को एक बार फिर से यहां बवाल हो गया। अपचारियों ने वहां सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। बाल अपचारियों ने उत्पात मचाकर कैमरे तोड़ दिए। वहां अपचारियों के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रेषण गृह में बच्चों से मारपीट की जाती है।