संदेश न्यूज,कोटा। रेजोनेंस कोचिंग पर संस्थान के छात्रों ने पढ़ाई के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। क्लासेज द्वारा छात्रों से लिए गए पैसे नहीं लौटाने पर छात्रों ने संस्थान की पुराने भवन के बाहर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि जिस फैकल्टी के नाम पर रुपए लिए गए वह फैकल्टी संस्थान में नही है। संस्थान लिए गए रुपए भी नही लौटा रहा है और चार महिने से चक्कर कटवाए जा रहे है। कोचिंग संस्था के जिम्मेदार लोग छात्रों को धक्के देकर बाहर निकाल रहे है।