संदेश न्यूज,कोटा। राजकीय कन्या कला महाविद्यालय के शपथ ग्रहण कराने की मांग को लेकर मंगलवार से छात्रासंघ अध्यक्ष पे्ररणा जायसवाल के नेतृत्व में कॉलेज में छात्राओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि कॉलेज प्रशासन का इस कार्यक्रम के लिए समर्थन नहीं मिल रहा है। कोई सुनवाई नहीं होने पर हमें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। भूख हड़ताल तब तक चालू रहेगी, जब तक कॉलेज प्रशासन हमारी मांगें नहीं मान लेता। छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से महिला कांस्टेबल को भी तैनात किया गया है। एबीवीपी से गुंजन झाला और धरने पर बैठी छात्राओं के परिजन सहित अन्य मौजूद रही। रात को भी छात्राओ ने कॉलेज के बाहर धरना दिया।