संदेश न्यूज़। हेलमेट नही पहनने पर आपको अब जुर्माना नही देना होगा। लेकिन जरूरी ये है कि आप गुजरात में रहते हो। गुजरात सरकार ने बुधवार से शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया। राज्य की रूपाणी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री आरसी फल्दू ने कहा कि शहरी तथा अर्द्धशहरी इलाकों यानी महानगरपालिका और नगरपालिका की सीमा में हेल्मेट की अनिर्वायता समाप्त कर दी गई है। हाइवे और पंचायत मार्गों पर भी इसे पहनना अनिवार्य ही रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का स्पष्ट मानना है कि हेलमेट पहनने से चालक की सुरक्षा होती है पर शहरी इलाकों से बड़े पैमाने पर लोगों ने यह मांग की थी कि इसे अनिवार्य नहीं रखा जाए। सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने ऐसे राय जाहिर की थी जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है। लोगों ने यह दलील भी दी थी कि सब्जी लाते समय अथवा श्मशान आदि जाने पर हेल्मेट को रखने को लेकर खासी समस्या उठ खड़ी होती थी।