संदेश न्यूज। कोटा. स्विट्जरलैण्ड के फिल्मकार उवे श्वाजवॉल्डर अपनी आगामी फिल्म ‘द स्पिरीचुलाइजेशन आॅफ जैफ बॉयड’ की शूटिंग कोटा में करने जा रहे हैं। चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक व निदेशक डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि उवे श्वाजवॉल्डर इस वर्ष जनवरी में अपनी फिल्म लेकर चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए थे। कोटा में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने यहां के पर्यटक स्थल देखें एवं कोटा के सौन्दर्य से अभिभूत होकर अपनी अगली फिल्म ‘द स्पिरीचुलाइजेशन आॅफ जैफ बॉयड’ की शूटिंग कोटा में करने का फैसला किया। इस संदर्भ में उवे श्वाजवॉल्डर विगत चार महीनों से डॉ. कपिल सिद्धार्थ से सतत चर्चा कर रहे हैं। डॉ. कपिल सिद्धार्थ कोटा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विगत दो वर्षों से चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन करवा रहे हैं, ताकि भविष्य में न केवल भारतीय अपितु विदेशी फिल्मकार भी कोटा में आए और यहां फिल्म शूटिंग की संभावनाएं तलाशी जा सके ताकि कोटा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म टुरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सके। श्वाजवॉल्डर के साथ में लॉस एंजिलिस की अभिनेत्री गायिका क्वीनी किंग कोटा आई थीं। दोनों ही विदेशी फिल्मकार कोटा में शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। श्वाजवॉल्डर ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग कोटा, आॅस्ट्रेलिया तथा बुलगारिया में होगी। कोटा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं एवं यहां शूटिंग करने से कोटा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म प्रेमियों के बीच प्रसिद्धि अर्जित करेगा, साथ ही कोटा के कलाकारों को भी इस फिल्म में काम करने का मौका मिल सकेगा। फिल्म ना केवल भारतीय संस्कृति, धर्म व शिक्षा पर प्रकाश डालेगी अपितु हमारी महान सभ्यता, संस्कृति व रहन-सहन को भी विदेशी दर्शकों तक पहुचाने का काम करेगी।