नई दिल्ली. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत का परचम लहराने की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली, पानी और बस में महिलाओं को मुफ्त सफर के बाद बुधवार को मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा की। केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि फ्री वाई-फाई सुविधा की शुरूआत 16 दिसंबर से हो की जाएगी। पहले चरण में राजधानी दिल्ली में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को 100 हॉटस्पॉट शुरू कर इसकी शुरूआत की जाएगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। हॉटस्पॉट किराया मॉडल पर लगाए जायेंगे और 11 हजार हॉटस्पॉट लगाने पर कुल 100 करोड़ रुपये व्यय होंगे। फ्री वाई-फाई योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के समय किया गया आखिरी वादा भी हमने पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि फ्री वाई-फाई के तहत 150 से 200 लोग एक साथ एक स्थान पर इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे। कुल हॉटस्पॉट में से चार हजार बस स्टैंडों पर और शेष सात हजार बाजार और आवासीय कल्याण संघ (आरडब्ल्यूए) के माध्यम से लगवाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा के लिए वर्क आर्डर किया जा चुका है और इंटरनेट के फ्री हो जाने से छात्रों समेत सभी को लाभ पहुंचेगा।
Kejriwal announced free Wi-Fi service in Delhi from December 16