संदेश न्यूज़ कोटा। कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लड़की के भहै ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। मामला कला तालाब का है। जहां बाइक सवार लड़के ने एक लड़की का हाथ पकड़ लिया। लड़की के भाई ने देख लिया और विरोध किया तो दोनों में मारपीट हो गई। बाइक सवार लड़का वहां से चला गया पर थोड़ी देर में अपने साथियों के साथ आया और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान एक लड़के को मौके पर ही पकड़ लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और उससे पूछताछ पुलिस कर रही है।