नई दिल्ली. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें जन्म उत्सव पर आस्ट्रेलिया सिख खेलों की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सिख खेल 2020 का आयोजन किया जायेगा जिसमें दस राज्यों के लगभग 2500 एथलीट 16 खेलों में भाग लेगें।
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 9 से 11 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले इन राष्ट्रीय सिख खेलों का उद्देश्य सिख बच्चों की विशिष्ट खेल प्रतिभा उजागर करना तथा स्कूली सिख बच्चों को मोटापे तथा नशे की गिरफ्त से बचाने तथा उन्हें शारीरिक गतिविधियों में सक्रिय करना है। इन खेलों का आयोजन यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम, सीरीफोर्ट काम्प्लेक्स तथा इन्दिरा गांधी आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा। आस्ट्रेलिया के बाहर आयोजित किए जाने वाले इन खेलों को धर्मार्थ सिख संस्था जप-जाप सेवा ट्रस्ट द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा विभिन्न खेल संस्थाओं, सांस्कृतिक संस्थाओं और समाज सेवी संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन खेलों तथा सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति जागृति पैदा करने के लिए गत 3 नवम्बर को इंडिया गेट से गुरूद्वारा रकाबगंज के बीच आयोजित मैराथन दौड़ में लगभग 1000 सिख बच्चों तथा खेल प्रसंशकों ने भाग लिया था। सिरसा ने बताया कि इन खेलों का शुभारंभ सिख मार्शल आर्ट गतका, भंगडा, गिद्दा आदि सिख सांस्कृतिक विरासतों के प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन में गतका, रस्साकशी, बाजू मरोडना जैसे परम्परागत सिख खेलों के अलावा आधुनिक साइक्लिंग, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, टेबल टेनिस ,शतरंज जैसी 16 खेल स्पधार्ओं में 100 शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2500 सिख खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी आयोजकों की वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं।