नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कड़ेनार स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कैंप में बुधवार सुबह अचानक हुई गोलीबारी की घटना में छह जवानों की मौत हो गई और दो अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुन्दरराज ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर एक जवान द्वारा अचानक गोलीबारी कर दी, जिससे छह जवानों की मौत हो गई और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस घटनाक्रम में गोली चलाने वाले जवान की भी मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के चलते इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है।