जयपुर। जयपुर के भांकरोटा में पटेल नगर में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बाइक पर सवार ज्वैलर पर लोहे के सरिए व डंडों से हमला किया और करीब आठ लाख रु. कीमत के सोना-चांदी से भरा बैग छीनकर भाग गए। वारदात के बाद पुलिस को सूचना देने वाली पीड़ित ज्वैलर योगेश सोनी की छोटी बहन अन्नपूर्णा ने तुरंत 100 नंबर पर फोन करके घटना के बारे में बता दिया। लेकिन काफी देर तक पुलिस नही पहुंची। मामला मंगलवार रात का है। अन्नपूर्णा ने करीब दस मिनट इंतजार किया, पुलिस नहीं पहुंची तो पास ही स्थित बिंदायका चौकी गए। जहां गेट बंद मिला। गेट बजाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो वहीं से ही 100 नंबर पर दुबारा फोन लगाया। सामने से जवाब मिला कि आपकी कंपलेन दर्ज कर ली गई है। बस पुलिस आ रही है। थोड़ी देर इंतजार करके तीसरी बार फोन लगाया तो कंट्रोल रूम से जवाब मिला कि तेज बोले तो फोन काट दिया जायेगा। काफी देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और बोले हम तो चौकी के अंदर सो रहे थे जगाया क्यों नही।