हैदराबाद। तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपी शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मारे गए। जिसके बाद लोगों की भीड़ एनकाउंटर वाले स्पॉट पर पहुंची और पुलिस पर फूल बरसाए। यह देश का संभवत:पहला ऐसा एनकाउंटर है जहां पुलिस पर लोगों ने फूल बरसाए। एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद इंसाफ की आस लगाए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना था भगवान ने आरोपियों को सही सजा दी है। इंसाफ की लड़ाई लड़ते लड़ते सालों बीत जाते लेकिन हैदराबाद पुलिस ने कुछ ही दिनों में पीड़िता को इंसाफ दिला दिया है। इधर, बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की हस्तियों ने भी पुलिस की तारीफ की है।