हैदराबाद। तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद दोपहर में पुलिस ने आॅफिशियन वर्जन जारी किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि री-क्रिएशन के दौरान आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए। साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि सबूतों की तलाश में आरोपियों को लेकर आए थे। उन्होंने कबूल किया कि डॉक्टर को पहले मारा था और फिर उसका शव जला दिया था। जांच के दौरान इन आरोपियों ने दो पुलिसवालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में मारे गए। पुलिस कमिश्नर सज्जनार ने बताया कि आरोपियों मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु की कस्टडी मिलने के बाद हमने 4 और 5 दिसंबर को पूछताछ की। सबूतों की तलाश में घटनास्थल पर लेकर आए थे। हमारी टीम में 10 पुलिसवाले थे। आरोपियों ने दो पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर फायरिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने पत्थर भी फेंके। हमने सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वे फायरिंग करते रहे। जवाबी कार्रवाई में वे मारे गए। कानून ने अपना काम किया।