संदेश न्यूज। कोटा. केईडीएल आॅफिस में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और केईडीएल के अधिकारियों के बीच में झड़प हो गई। प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता बिजली कंपनी के आॅफिस में ऊपरी मंजिल पर अधिकारियों से बात करने गए थे। इस दौरान वहां हंगामा हो गया और दोनों में झड़प की बात भी सामने आई है। कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच में झड़प हुई है और इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुमानपुरा थाने में शिकायत भी दी है। वहीं केईडीएल अधिकारियों की तरफ से भी शिकायत देने की बात सामने आ रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ता के बिजली कंपनी के कथित रूप से घोटालों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। घोटालों को लेकर केईडीएल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश भी सरकार की तरफ से दिए गए हैं।