संदेश न्यूज,कोटा। रामपुरा के सब्जीमंडी ज्वाला तोप के पास शनिवार रात पुलिसकर्मियों ने एक आॅटो चालक के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। चंद्रघटा निवासी रईस ने बताया कि वह लोडिंग आॅटो चलाता है। शनिवार रात को वाहन रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा था। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। उसे सटोरिया बताकर मारा और उसकी जेब से रुपए भी ले गए। परिजनों को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया।