संदेश न्यूज,कोटा। मर्दानी 2 फिल्म को लेकर कोटा में जमकर बवाल हुआ। इस मामले को लेकर कई नोटिस फिल्म निर्माताओं को जारी किए गए थे। इसी के चलते फिल्म निर्माता बेकफुट पर आए है। निर्माताओं की ओर से उनके वकील ने नोटिस का जवाब दिया है। इसमें लिखा गया है कि फिल्म के निर्माण का उददेश्य कोटा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नही है। बल्कि देशभर में लड़कियों पर हो रहे अत्याचारों,दुष्कर्म की वारदातों को आमजन तक पहुंचाना था। लिखित में माफी मांगते हुए कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर में सच्ची घटनाओं पर आधारित कहा गया है। इसे हटाया जाएगा। फिल्म का निर्माण केवल जागरुकता के लिए किया गया है।