नई दिल्ली. विवादित नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के लोकसभा में पास होने के बाद घमासान मचा हुआ है। लोकसभा में बिल का समर्थन करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना पर निशाना साधा है। राहुल ने नाम लिए बिना ट्वीट किया कि जो इस बिल का समर्थन कर रहा है वह देश की बुनियाद पर हमला कर रहा है। बता दें कि लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है जहां महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी बिल का समर्थन किया था।
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, नागरिकता संशोधन विधेयक भारतीय संविधान पर हमला है, जो कोई भी इसका समर्थन करता है वो हमारे देश की बुनियाद पर हमला और इसे नष्ट करने का प्रयास कर रहा है। माना जा रहा है कि राहुल ने इस ट्वीट के जरिए शिवसेना के बिल के समर्थन के फैसले पर नाराजगी जताई है।
संजय राउत के बयान से आया ट्विस्ट : उधर, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के एक बयान से मामले में ट्विस्ट आ गया है। संजय राउत ने सीएबी पर कहा कि कल लोकसभा में क्या हुआ, वह भूल जाइए। इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना इस मामले पर अपना स्टैंड बदल सकती है। हालांकि, संजय राउत ने पहले इस बिल का समर्थन किया था।
शिवसेना के समर्थन पर कांग्रेस ने जताई हैरानी : बता दें कि लोकसभा में सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है। इस दौरान शिवसेना के सांसदों ने भी बिल पर सहमति दर्ज कराई जिससे कांग्रेस की काफी किरकिरी भी हुई।