संदेश न्यूज,कोटा। शहर में दो सप्ताह पूर्व सरेआम दंपती पर हमले के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। दंपती का जयपुर में इलाज चल रहा था। जहां पति की मौत हो गई। 27 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया गया था। जहां कैथूनीपोल इलाके में पति पर हमला किया गया और किशोरपुरा में पत्नी पर हमला कर दिया गया था। छेड़छाड़ के आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी। आरोपी टिंकू उर्फ अरमान,शाहरुख,अबरार और रशीद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है।