संदेश न्यूज,कोटा। फिल्म पानीपत को लेकर लगातार विरोध जारी है। कोटा में भी जाट समाज ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने कलेक्ट्री पर जमकर नारेबाजी की और फिल्म बेन करने की मांग की। इस दौरान फिल्म निर्माताओं के पुतले का दहन भी किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि फिल्म में महाराज सूरजमल की छवि बिगाड़ने का काम किया गया है। अगर फिल्म में यह सीन नही काटा गया या फिल्म को बैन नही किया गया तो सिनेमाघरों में कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगा।