संदेश न्यूज। लाखेरी उपखंड क्षेत्र के कोटा दौसा मेगा हाईवे पर एसीसी उद्योग के ट्रक बाड़े के पास रेत से भरी ट्रॉली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मजदूर नदी पर से अवैध रेत की ट्रॉली भर कर उसमें बैठ कर आ रहे थे।
यह भी पढे: बड़ी खबर: शपथग्रहण में भाषण पर विरोध,वक्ता ने छोड़ा कार्यक्रम
कोटा लालसोट दौसा मेगा हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से रेत की भरी ट्रॉली पलटी मार गई और उसमें बैठे मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में ट्रॉली में बैठी सारा निवासी हथिया दिल की मौत् हो गई।