संदेश न्यूज,कोटा। मर्दानी 2 फिल्म को लेकर विरोध अभी तक नही थमा है। हालांकि एक नोटिस के जवाब में फिल्म निर्माताओं ने माफी मांगते हुए फिल्म से वास्तविक घटनाओं पर आधारित लाईन हटाने का आश्वासन दिया था। इधर, एक और याचिका हाईकोर्ट में फिल्म निर्माताओं के खिलाफ दायर की गई थी। कोटा के एडवोकेटे कलीम ने यह याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। जिसमें कहा गया है कि फिल्म के जरीये कोटा का नाम खराब किया जा रहा है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है।