नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का पूरजोर विरोध करेगी। मायावती ने एक ट्वीट में कहा,बी.एस.पी. का पुन: यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णत: विभाजनकारी एवं असंवैधानिक है। इसकी वजह से ही बी.एस.पी. ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी बी.एस.पी. का यही स्टैण्ड रहेगा। लोकसभा में यह विधेयक सोमवार को पारित हो चुका है और राज्यसभा में इस पर चर्चा चल रही है।