संदेश न्यूज,कोटा। जेडीबी में शपथ ग्रहण समारोह में वक्ता को टोकने के मामले में राजकीय महाविद्यालय में बवाल हो गया। एबीवीपी छात्र संगठन ने गुरुवार को यहां प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुर्सियां फैंक दी। साथ ही कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक आॅफिस का घेराव भी किया। एबीवीपी का आरोप है कि संगठन के पदाधिकारियों को मंच पर बुलवाकर अपमानित किया गया है। सरकार के दबाव में कॉलेज प्रशासन और सहायक निदेशक यह सब कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को जेडीबी सार्इंस कॉलेज के शपथ ग्रहण समारोह में एबीवीपी के पदाधिकारी को भाषण देने के दौरान टोकने को लेकर विवाद हो गया था।