कोटा. कोटा के सीवी गार्डन में बंदरों के झूला झूलने का यह वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। बंदरों का एक झुंड पार्क में झूलों पर अठखेलियां करता नजर आया। बंदरों ने एक तरह से इन झूलों पर कब्जा कर लिया। बंदर पहले स्लाइड स्विंग पर फिसलते नजर आए तो कभी झूले पर झूलते नजर आए। हालांकि इनकी अठखेलियों की वजह से बच्चे झूला नहीं झूल सके। उन्हें बंदरों की वजह से झूले तक पहुंचने में डर लग रहा था।