नई दिल्ली. देश की अग्रणी यात्री वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने पहले हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की तीन साल में 50 हजार से अधिक बिक्री की है। इन मिनी ट्रकों की बिक्री कर ली है। कंपनी के शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि तीन साल पहले सुपर कैरी को बाजार में उतारा गया था और बाजार में इसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया है । तीन साल पहले कंपनी से जिस उद्देश्य के साथ इस मिनी ट्रक को पेश किया था उसने बाजार में अपनी उपयोगिता साबित की। सुपर कैरी चालको के लिए आराम दायक है। इसका रखरखाव सुगम है और यह कारोबार में मुनाफा बढ़ाने में मददगार भी साबित हुआ है। सुपर कैरी ने ग्राहकों के बीच अपनी खास जगह बना ली है।