संदेश न्यूज,कोटा। आवंली रोजडी क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग के मकान को तोड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। क्षेत्रवासियों और परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों की फटकार और मकान टूटता देख गम के चलते बुजुर्ग की मौत हुई है। इलाके के रहने वाले अमन केवट ने बताया कि अतिक्रमण निरोधक दस्ता अतिक्रमण तोड रहा था तो बुजुर्ग चतुर्भुज ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़े और कहा कि उसके पास इसके अलावा कोई ठिकाना नही है। उसे मोहलत दो और उसकी मदद करों ताकि उसके रहने का कोई प्रबंध हो जाए। अधिकारियों ने उसे फटकारा और उसके मकान की छत को गिरा दिया। जिसके कुछ ही सैंकड बाद चतुर्भुज की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर विधायक मदन दिलावर भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। कार्रवाई वन विभाग ने की थी।