संदेश न्यूज़ कोटा। पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने शनिवार देर शाम को एक बार फिर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि आरके पुरम थाने को श्मशान बना देंगे। दरअसल रोजड़ी में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत के मामले को लेकर थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और विधायक मदन दिलावर मौके पर पहुंचे। भवानी सिंह राजावत ने इस दौरान कहा कि इस मौत की जिम्मेदार सरकार है और सरकार को मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देना पड़ेगा। इसके अलावा यहां बसे हुए लोगों को दोबारा हटाने की कोशिश नहीं की जाए। यह मांगे प्रशासन के समक्ष रखी गई है। अगर मांगे नहीं मानी गई तो मृतक का अंतिम संस्कार थाने में ही कर दिया जाएगा और थाने को श्मशान बना दिया जाएगा।