विशाखापट्टनम. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज बचाने के लिये बुधवार को यहां दूसरे मुकाबले में अपने गेंदबाजी संयोजन में व्यापक सुधार करने होंगे।
भारत को चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में विंडीज के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये 287 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके थे और विंडीज ने 13 गेंदें शेष रहते ही 291 रन बनाकर मैच जीत लिया।
विंडीज टीम के लिए 22 साल के शिमरोन हेत्माएर जैसे युवा बल्लेबाज ने अनुभवी भारतीय गेंदबाजों को हर दिशा में शॉट्स खेलकर परेशान किया और 139 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं शाई होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने काफी निराश किया और महंगे साबित हुए।
शिवम दुबे ने 7.5 ओवर में 68 रन की सबसे महंगी गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं निकाल सके। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा 10 ओवर में 58 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके तथा चाइनामैन कुलदीप यादव को भी 45 रन पर कोई विकेट नहीं मिला।