संदेश न्यूज,कोटा। चेचट में बिजली विभाग के जेईएन और लाईनमेन को ट्रेप करने की कार्रवाई के दौरान जेईएन को परिवादी पर शक हो गया। जिसके बाद परिवार को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई और अभद्रता की। उसके पास मिले एक रिकॉर्डर को नुकसान पहुंचाया। एसीबी को जैसे ही इस बात का सूचना मिली, एसीबी ने मौके पर पहुंचकर परिवादी को बिजलीकर्मियों से बचाया। एसीबी की ओर से चेचट थाने में परिवादी को बंधक बनाने, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं एसीबी रिश्वत मांगने का प्रकरण दर्ज कर जांच करेगी। इसके लिए एफआईआर के लिए मुख्यालय को पत्रावली भेजी जाएगी। एसीबी के पास बिजली कर्मियों के खिलाफ रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत मौजूद है। एसीबी एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि चेचट निवासी परिवादी रतिरात बैरवा ने 12 दिसंबर को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी आटा चक्की की दुकान की वीसीआर नही भरने की एवज में जेईएन अजय बसवाल, लाईन मेन शोभाराम के जरीये बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। 16 दिसंबर को एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवा लिया। जिसके बाद परिवादी को चेचट जीएसएस पर भेजा गया। जहां लाईनमेन और जेईएन मौजूद थे। रुपयों के लेन देन को लेकर बात के दौरान जेईएन को शक हो गया तो उसने परिवादी की तलाशी ली। जिसमें एक रिकॉर्डर मिला। इसके बाद जेईएन, लाईनमेन और अन्य बिजलीकर्मियों ने परिवादी के साथ अभद्रता करना शुरु कर दिया। इस बात की भनक एसीबी की टीम को लग गई और वह जीएसएस के अंदर पहुंची और परिवादी को बचाया। इस दौरान आरोपियों ने रिकॉर्डर को नुकसान पहुंचा दिया। एसीबी के निरीक्षक दलबीर सिंह ने चेचट थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं एसीबी भी आरोपियों पर रिश्वत मांगने का प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है। एसीबी के पास आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत है।