संदेश न्यूज़ कोटा। एसीबी कोटा और स्पेशल यूनिट ने बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए नया नोहरा स्थित श्री कृष्णा टीटी कॉलेज के निदेशक राघवेंद्र कुमार दाधीच को गिरफ्तार किया है। राघवेंद्र कुमार ने एक छात्र अभिषेक से परीक्षा में बैठाने और उपस्थिति पूरी करने की एवज में ₹20000 की मांग की थी। ₹10000 वह सत्यापन के दौरान ले चुका था और दूसरे सत्यापन के दौरान उसने बाकी पैसे की मांग और की थी। बुधवार को एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई की। जिसमें ₹10000 लेते हुए राघवेंद्र को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।