संदेश न्यूज,कोटा। कोटा जिला परिषद में बाबू कमलकान्त वैष्णव और जिला प्रमुख पीए चंद्रप्रकाश किस तरह सरपंचों को वित्तीय स्वीकृति जारी करने के नाम पर उनसे वसूली कर रहे थे, इसका खुलासा चंबल संदेश करने जा रहा है। जिला परिषद में चल रहे भ्रष्टाचार का एक ऑडियो-बम सामने आया है जिसे सुनकर आप समझ सकते है कि आखिर ग्रामीण इलाकों तक विकास क्यों नही पहुंच पा रहा है। सरकारी योजनाओं के सिस्टम में किसी परभक्षी जीव की तरह बैठे सरकारी मुलाजिम किस तरह रक्तचूषण करने में लगे है उसका खुलासा जिला परिषद के बाबू कमलकान्त वैष्णव और परिवादी सरपंच शिव पांचाल की काल रिकॉर्डिंग से हुआ है। दरसअल एसीबी को जिला परिषद के रिश्वतखोर बाबू कमलकान्त और परिवादी सरपंच की बातचीत की दो आॅडियो रिकॉर्डिंग मिली है जिनको सुनकर समझा जा सकता है कि जिला परिषद में सरपंचों से किस तरह बेखौफ होकर खुलेआम फोन पर वसूली की जा रही थी।