संदेश न्यूज। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। विंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए चौथी बार 100+ रन की साझेदारी हुई। राहुल ने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। इनके अलावा रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने करियर का 43वां अर्धशतक लगाया। इससे पहले भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। आॅलराउंडर शिवम दुबे की जगह प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। वहीं विंडीज टीम में इविन लुईस और खैरी पियरे को मौका मिला, जबकि सुनील अंबरीश और हेडेन वॉल्श जूनियर को बाहर किया गया। पियरे का यह डेब्यू मैच है। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। रोहित शर्मा 2019 में अब तक 27 वनडे में 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद विराट कोहली 1292 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 25 मैच में 61.52 की औसत से यह रन बनाए हैं।
कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय
भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वे अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में सचिन 664 मैच के साथ पहले स्थान पर हैं।