संदेश न्यूज,कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। शव नई सोगरिया इलाके में सुनसान इलाके में मिला है। मृतक की शिनाख्त आॅटो चालक अजय मीणा के रुप में हुई है। शव की सूचना मिलने पर एएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मौके से शराब का पव्वा और दो गिलास मिले है। मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान मिले है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है और वारदात के खुलासे के प्रयास में जुटी है।