संदेश न्यूज,कोटा। गुमानपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को गैस स्टोव ऑन करने के दौरान आग लग गई। बर्नर ऑन करते ही धमाका हुआ और कमरे में आग लग गई। हादसे में मां बेटा झुलस गए,जिन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला सब्जीमंडी क्षेत्र में हुआ। क्षेत्र निवासी भूरी बाई सुबह रसोई में काम कर रही थी। इस दौरान जैसे ही गैस चुल्हा जलाया, गैस लीकेज होने की वजह से आग लग गई। हादसे में भूरी और उसका बेटा राकेश बुरी तरह झुलस गए,जिन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।