संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी ने गुरुवार शाम को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महामंत्री पद पर जगदीश जिंदल, मुकेश विजय व चन्द्रशेखर नरवाला नियुक्त किया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर जटाशंकर शर्मा, नेता खंडेलवाल, लक्ष्मण सिंह खींची, रितेश चित्तौड़ा, देबू राही, सत्यप्रकाश शर्मा (सत्तू बालिता), सुरभि झामनानी और संतोष बैरवा को नियुक्त किया है। शेष पदों पर भी घोषणा कर दी गई है।