सन्देश न्यूज। कोटा.
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघ एमटी 3 ओर बाघिन एमटी 2 की मौत के मामले में तीन अधिकारियों पर कार्रवाई होने के बाद उपवन संरक्षक पद की जिम्मेदारी बीजो जॉय को दी गई है। बीजो जॉय का तबादला गत दिनों जारी लिस्ट में सरिस्का में किया गया था। इस तबादला सूची में मुकुंदरा के उपवन संरक्षक टी मोहनराज और सीसीएफ व फील्ड डायरेक्टर आनंद मोहन का नाम शामिल था। लेकिन लिस्ट जारी होने के अगली सुबह बाघिन की मौत के बाद मामला गर्मा गया था। मंगलवार शाम को ही दोनों अधिकारियों को एपीओ किया गया। अब मुख्य वन संरक्षक आनंद मोहन की जगह मनोज पाराशर को लगाया है। जबकि आलोक नाथ गुप्ता को कोटा में वन्य जीव उप वन संरक्षक के पद पर भेजा गया है।