संदेश न्यूज। जयपुर.
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 814 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108494 पर पहुंच गई वहीं सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1286 हो गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार गुरुवार आज सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 814 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 134, जोधपुर में 119, कोटा में 73, अजमेर में 49, अलवर में 48, उदयपुर और भीलवाड़ा में 31-31, बीकानेर में 27, झालावाड़ में 23, गंगानगर और भरतपुर में 22-22, नागौर और हनुमानगढ़ में 18-18,
सीकर और चूरू में 17-17, पाली और बांसवाड़ा में 16-16, डूंगरपुर और बारां में 15-15, चित्तौड़गढ़ में 14, प्रतपागढ़ में 13, जालौर और धौलपुर में 12-12, जैसलमेर और बूंदी में 10-10, राजसमंद में 8, टोंक और सिरोही में 7-7, झुंझुनू में 5, सवाई माधोपुर में 3, करौली में 2 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 108494 पहुंच गई। वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, जयपुर, झुंझुनू और सीकर में 1-1 की मौत हो गई।