संदेश न्यूज। कोटा.
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में मंगलवार को बाघिन एमटी-4 को शिफ्ट कर दिया गया। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में लगातार बाघ-बाघिन व बाघिन एमटी-2 के एक शावक की मौत और फिर एमटी-1 व बाघिन एमटी-2 के एक शावक के लापता होने के बाद बाघिन एमटी-4 भी गंभीर घायल होने के बाद पहले मुकुंदरा के सॉफ्ट एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया।
सुधार नहीं होने पर बाघिन को डब्ल्यूआईआई के वरिष्ठ पशु वैज्ञानिक पराग निगम के निर्देश पर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था। यहां पर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के द्वारा 24 घंटे निगरानी के साथ ही स्वास्थ्य में सुधार होने पर मुकुंदरा में शिफ्ट कर दिया गया।
उपवन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि अभेड़ा बायलॉजिकल पार्क में बाघिन एमटी- 4 के स्वस्थ का परीक्षण एवं जांच वरिष्ठ पशु चिकित्सकों के दल डॉ.अरविंद माथुर, डॉ. तेजेंद्र सिंह रियाड, डॉ. राजीव गर्ग एवं भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के वैज्ञानिकों डॉ. करिकरण, वन्यजीव एसओएस आगरा के डॉ. इलयाराज द्वारा किया गया।
बाघिन मटी- 4 का निरीक्षण एवं जांच मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान बीजो जॉय, उपवन संरक्षक वन्यजीव कोटा आलोक नाथ गुप्ता, सहायक वन संरक्षक रणवीर सिंह भंडारी, विजय पाल सिंह की उपस्थिति में किया गया। वहीं बाघ एमटी-1 के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।