संदेश न्यूज। कोटा.
आज हिंडौन बयाना क्षेत्र में डुमरिया फतेहसिंहपुरा स्टेशनों के बीच गुर्जर आंदोलनकारियों द्वारा रेलवे ट्रेक बाधित कर दिए जाने के कारण रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रेलगाड़ियों का संचालन आज शाम 4 बजे से रोक दिया है। इसके चलते आज 1 नवंबर को निम्नलिखित रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
1. गाड़ी संख्या 02060 निजामुद्दीन कोटा (जनशताब्दी एक्सप्रेस) आज भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, सवाईमाधोपुर होते हुए कोटा आएगी।
2. गाड़ी संख्या 09039 (अवध एक्सप्रेस) आज सवाईमधोपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट होकर चलाई जाएगी।
3. आज की गाड़ी संख्या 02401 कोटा देहरादून (नंदा देवी एक्सप्रेस) को सवाई माधोपुर, जयपुर, दिल्ली होकर चलाया जा रहा है।
4. गाड़ी संख्या 02952 नईदिल्ली मुंबई सेंट्रल ( राजधानी एक्सप्रेस ) को मथुरा, आगरा केंट, झांसी, बीना , संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
5. गाड़ी संख्या 02954 ( राजधानी एक्सप्रेस ) को मथुरा, आगरा केंट, झांसी, बीना , संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
6. गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस (पश्चिम एक्सप्रेस) मथुरा, आगरा केंट, झांसी, बीना , संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 02415 इंदौर निजामुद्दीन (इंटरसिटी एक्सप्रेस) वाया सवाईमाधोपुर, जयपुर, दिल्ली होकर चलाई जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 02416 निजामुद्दीन इंदौर (इंटरसिटी एक्सप्रेस) दिल्ली, जयपुर सवाई माधोपुर होकर चलेगी ।
9. 02963 निजामुद्दीन उदयपुर ( मेवाड़ एक्सप्रेस ) दिल्ली, जयपुर, अजमेर, चंदेरिया होकर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर निजामुद्दीन ( मेवाड़ एक्सप्रेस) चंदेरिया, अजमेर, जयपुर, दिल्ली होकर चलाई जाएगी।
इसके अलावा 1 नवंबर को पूणे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02493 पूणे निजामुद्दीन को वाया नागदा, संत हिरदाराम नगर, आगरा केंट, मथुरा होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।