संदेश न्यूज। कोटा.
इटावा से जेकेलोन अस्पताल में गर्भवती महिला को लेकर आ रही एक एंबुलेंस में सोमवार को बोरखेड़ा पुलिया पर अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया, एंबुलेंस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल गर्भवती महिला और उसके परिजनों को बाहर निकाला और खुद भी एंबुलेंस को बंद कर बाहर आ गया।
एंबुलेंस चालक ने अपने प्रबंधकों को मामले की जानकारी दी। वहीं एंबुलेंस को सड़क पर खड़ा करने के दौरान पुलिया पर भारी जाम लग गया। थोड़ी देर में पुलिस उप अधीक्षक राजेश मेश्राम इस मार्ग से गुजरे तो उन्होंने एंबुलेंस के रुकने की जानकारी ली। इस पर उन्होंने वायरलेस से बोरखेड़ा थाने में कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया गया। उसके बाद गर्भवती महिला को जेके लोन में पहुंचाया गया।
कंडम हो रही थी एंबुलेंस
इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को लेकर जेके लोन अस्पताल आ रही एंबुलेंस पूरी तरह से कंडम हो रही थी, वायरिंग के तार कई जगह से टूटे हुए थे साथी एंबुलेंस के साइड ग्लास आगे से पूरा क्षतिग्रस्त हो रहा था एंबुलेंस करीब 5 लाख किमी से भी अधिक चल चुकी है।
उसके बाद भी एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा था। जबकि परिवार की ओर से निजी वाहनों का तो पूरी तरीके से फिटनेस मांगा जाता है, लेकिन सरकारी ठेकों में चलने वाली मशीनरी के फिटनेस की ओर कोई ध्यान नहीं है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।