नई दिल्ली.
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूनम पांडे के खिलाफ गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया था। गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के चलते पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने कहा था कि पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘इंटरनेट पर वायरल वीडियो को देखे जाने के बाद पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पांडे के खिलाफ अश्लील इशारों, सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और अभद्र वीडियो की शूटिंग और वितरण का मामला दर्ज किया गया है।’
कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) जैसी पार्टियों ने इस तरह के वीडियो शूट करने के लिए सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग पर सवाल उठाए थे। बताया ये भी जा रहा है कि पूनम की गिरफ्तारी के साथ दो पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। पूनम पांडे गोवा ने शूटिंग के लिए गई थीं और Sinquerim नाम के फाइव स्टार होटल में रह रही थीं। उन्हें Calangute पुलिस ने हिरासत में लिया था और फिर कैनकोना पुलिस के हवाले कर दिया।
सैम बॉम्ब की वजह से चर्चा में थीं पूनम पांडे
बता दें कि पूनम पांडे ने सितंबर में अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पूनम पांडे ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने ऋकफ तक दर्ज कराई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही पूनम ने पति के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर बताया कि अब सब ठीक हो गया है।