संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कोटा में 119 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई। कोटा में कोरोना पॉजिटिव की लगातार बढ़ रही संख्या चिंता का विषय बन गई है।
पॉजिटिव मरीजों में यूजी गर्ल्स हॉस्टल निवासी एक महिला इंटर्न डॉक्टर पॉजिटिव मिली है। वह बीकानेर घर गई थी, वहां 30 अक्टूबर को उनकी मां पॉजिटिव हो गई थी। उन्होंने उनकी देखभाल की, उसके बाद वे ज्वाइनिंग के लिए कोटा आ गई। यहां उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्होंने जांच करवा ली। जिसमें वह पॉजिटिव आ गई।
इन्द्रा गांधी कॉलोनी स्टेशन निवासी एक लोको पायलट का परिवार भी संक्रमित मिला है। उनके पुत्र, एक पुत्री, पत्नी व खुद भी पॉजिटिव है। भीमगंजमंडी थाने से एक युवक पॉजिटिव आया है। महावीर नगर द्वितीय निवासी दम्पत्ति पॉजिटिव आए है। पति झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी है, लेकिन दिवाली के चलते कई दिनों से वहां नहीं जा रहे थे।
महावीर नगर तृतीय निवासी एक परिवार में तीन जने तो दूसरे परिवार में एक दम्पत्ति संक्रमित मिले। तलवंडी में भी एक दम्पत्ति पॉजिटिव मिले है। महावीर नगर द्वितीय में एक परिवार में चार जने संक्रमित मिले हैं। वहीं कोविड अस्पताल में मंगलवार को तीन मरीजों की मौत हो गई।
मृतकों में दीनदयाल नगर निवासी 67 वर्ष व्यक्ति, कैलाशपुरी भदाना निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति व बारां जिले के छीपाबड़ौद निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।