भारत में कोरोना का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ गया है। सरकार कोरोना से बचने के लिए भले ही नए नए निर्देश दे लेकिन दिल्ली से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर लगता है कि कोरोना एकदम खत्म हो गया है।(Photo: ANI)
दरअसल, दिल्ली के मशहूर सदर बाजार में दिवाली की पूर्व संध्या पर ऐसा नजारा देखने को मिला जहां सिर्फ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। इस भीड़ में लोग एक-दूसरे से टकराते दिखे। कई लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखाई दे रहे थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गईं तस्वीरों को देखने से साफ पता चलता है कि किस कदर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। यह तस्वीरें इसलिए भी चौंकाने वाली हैं क्योंकि कोरोना वायरस दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग नाराज भी हो रहे हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर चुटकी भी ले रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि कोरोना शायद दिवाली की छुट्टी पर गया हुआ है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा पहले से ही काफी जहरीली हो चुकी है और लगातार चेतावनी भी दी जा रही है कि पटाखे चलाने से हालात और बिगड़ सकते हैं। उधर दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों की वजह से बाजार की भीड़-भाड़ और ठहरा हुआ प्रदूषण दिल्ली में कोरोना के खतरे को और बढ़ा सकता है।