जयपुर.
राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। त्योहार और चुनावी सीजन में बढ़ती लापरवाही के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक, शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में जिला परिषद चुनाव व अन्य कार्यों में व्यस्त थे।
इस दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभाओं में भी शामिल हुए थे। शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
Wishing my ministerial colleague, Dr. Raghu Sharma ji speedy recovery from #COVID19. May he gets well soon. @RaghusharmaINC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2020
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ मिनिस्टर को जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। मंत्रीजी को हल्का सा बुखार है। उन्हें कोरोना से संबंधित अन्य लक्षण जैसे सांस में तकलीफ, स्वाद का बिगड़ना नहीं है। उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें कोटेज वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।