संदेश न्यूज। कोटा.
कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डॉ.भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में 260 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार लाडपुरा निवासी 58 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय रामगंजमंडी निवासी वृद्ध, स्टेशन क्षेत्र निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, 34 व 57 वर्षीय बारां निवासी व्यक्तियों की मौत कोविड अस्पताल में हुई है।
विधायक मीणा व गोताखोर विष्णु शृंगी भी भर्ती
लंग्स में इन्फेक्शन के कारण पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा को एमबीएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में भर्ती कराया गया है। जबकी नगर निगम रेस्क्यू टीम के प्रमुख गोताखोर विष्णु श्रंगी कोरोना संक्रमित हुए जिन्हें नए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपदा राहत व बचाव में हमेशा तत्पर रहने वाले विष्णु शृंगी को सांस लेने में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते उन्हें भर्ती कराया गया है।