संदेश न्यूज। कोटा/सुल्तानपुर.
सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बगतरी गांव में हुई युवती की गला दबाकर हत्या के मामले क पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने गला दबाकर की थी। युवती का आरोपी से अवैध संबंध था तथा जब वह गृभवती हो गई तो उसने अपने परिजनों को इस मामले अवगत करा देने की आरोपी को धमकी दी थी, इसके बाद आरोपी ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी।
सुल्तानपुर पुलिस ने इस मामले में बगतरी निवासी मुकुट बिहारी पुत्र घांसी लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि फरियादी बगतरी निवासी पप्पू लाल पुत्र बजरंग लाल मीणा ने मामला दर्ज कराया था कि रात करीब 9 बजे मैं खेत में फसल को देखने के लिए गया था, घर पर मेरी मझली लड़की प्रियंका मीणा व छोटी लड़की भारती थी। जब मैं वापस आया तो मेरी छोटी लड़की तो मेरे भाई की पत्नी द्रोपदी के यहां गई हुई थी, मझली लड़की प्रियंका ने घर के अंदर की कुंडी लगा रखी थी।
मेरे द्वारा काफी आवाजें दी गई, जब दरवाजा नहीं खुला तो मैं जैसे-तैसे दरवाजा तोडकर अंदर गया तो देखा कि मेरी लड़की प्रियंका मीणा के गले में कसकर चुन्नी बंधी हुई थी और वह पलंग पर बेहोशी की हालत में लेटी हुई थी। उसे लेकर मैं और मेरे भाई का लड़का लोकेश व मेरे भाई की पत्नी बाहर लाए एवं जीप के द्वारा सुल्तानपुर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर के द्वारा मेरी पुत्री प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज कर की जांच
जांच के दौरान मृतका प्रियंका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर अवलोकन किया गया तो उसमें प्रियंका की गला दबाने से श्वांस रुकने के कारण मृत्यु होना बताया गया। अनुसंधान व कॉल डिटेल के 20 लक्षण एवं पोस्टमार्टम के आधार पर प्रियंका मीणा द्वारा आत्महत्या नहीं करना पाया गया। अनुसंधान में पता चला कि मृतका प्रियंका की हत्या मुकुट बिहारी गोचर ने गला दबाकर की थी। आरोपी गत 5 नवंबर को धारा 3 व अन्य मामलों में जिला कारागृह कोटा में भेजा गया था, जहां से इस मामले में 26 नवंबर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अनुसंधान के लिए कोटा कारागृह से लाया गया है।
मृतका 2 माह से गर्भवती थी
मृतका प्रियंका मीणा नरेगा योजना में मेट का कार्य करती थी एवं आरोपी मुकुट बिहारी भी नरेगा में काम करने जाता था, जिसके साथ मृतका प्रियंका नरेगा में मोटरसाइकिल पर आती जाती थी, जिससे आरोपी के मृतका के साथ अवैध संबंध बन गए। करीब 1 साल से दोनों के बीच अवैध संबंध चल रहे थे, जिसके चलते मृतका करीब 2 माह से गर्भवती हो गई थी। आरोपी के द्वारा मृतका का गर्भ गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रियंका ने इसके लिए इनकार कर दिया तथा अपने घरवालों को पूरी बात बताने की धमकी दी थी, जिस पर 2 अक्टूबर की शाम को घर पर प्रियंका को अकेली देखकर आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।