संदेश न्यूज। कोटा.
शहर में बढ़ते कोरोना से अब एक बार फिर दहशत का माहौल बनता जा रहा है। नए कोटा में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शुक्रवार को 241 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि कोविड अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हुई।
मृतकों में बारां निवासी 62 वर्षीय, 70 वर्षीय बुजुर्ग व सवाईमाधोपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। तीन चिकित्सक व पुलिस अधिकारी की पत्नी पॉजिटिव: कुन्हाड़ी लक्ष्मण विहार निवासी चिकित्सक का साथी जयपुर से आया था। उसके जांच करवाने पर पॉजिटिव आया। इस पर डॉक्टर को भी जुकाम हुआ। इन्होंने भी जांच करवा ली। जिसमें ये पॉजिटिव आ गए। आरोग्य नगर निवासी एक चिकित्सक की तबीयत खराब होने पर जांच कराने पर पॉजिटिव आ गए।
सुखधाम कॉलोनी नयापुरा निवासी चिकित्सक एमबीएस अस्पताल में कार्यरत है। इनको पांच दिन पहले बुखार आया था। जांच कराई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। ये पत्नी व बच्चे को लेकर उदयपुर छोड़ने चले गए। वहां पत्नी व बच्चे को बुखार आ गया। इन्होंने सैंपल दिया तो ये भी पॉजिटिव आ गए। इनके माता-पिता भी जालौर से लौटे। इनकी भी जांच कराई तो पिताजी पॉजिटिव आ गए। वहीं आरएसी में पुलिस अधिकारी गुरुवार को पॉजिटिव आए थे। उनकी पत्नी शुक्रवार को पॉजिटिव आ गई।
नए अस्पताल की स्थिति
- कुल भर्ती मरीज 263
- ऑक्सीजन पर 159
- पॉजिटिव मरीज 162
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 101
- बाइपेप पर 22
- डिस्चार्ज 16
राजस्थान में कोरोना के 3093 नए मामले, 18 लोगों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 3093 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 60 हजार 40 हो गई वहीं 18 संक्रमितों की मौत हो गई। चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में 643 में सामने आए हैं। इसके अलावा जौधपुर में 531, अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर जिले में 147, भीलवाड़ा में 101 एवं उदयपुर में 127 मामले सामने आए हैं।