संदेश न्यूज। कोटा.
प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में काम रही संस्थाओं के आह्वान के बाद कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोग आगे आ रहे हैं। लगातार डोनेशन कर रहे हैं। प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को एक साथ तीन मुकेश नाम के व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेशन कर सेवा का संदेश दिया।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा में शुक्रवार को 351 प्लाज्मा डोनेशन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंसवा शिव मंदिर के पास रहने वाले मुकेश गोयल, बी पॉजिटिव, पुलिस लाइन नयागांव निवासी मुकेश कुशवाह रियर ग्रुप एबी नेगेटिव व मुकेश सोनी बी पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन कर अनजान की जान बचाने का प्रयास किया। इन लोगों के प्लाज्मा से 6 लोगों के जीवन को संबल मिलेगा।
गुप्ता ने बताया कि मुकेश कुशवाह का ब्लड ग्रुप बहुत ही रियर है, बोम्बे ग्रुप के बाद कोई ग्रुप रियर है तो वह एबी नेगेटिव है। मुकेश कुशवाह एसीजेएम कोर्ट कोटा में बाबू के पद पर कार्यरत हैं और लगातार टीम जीवनदाता को प्लाज्मा डोनेशन करने के लिए कॉल कर रहे थे। कोर्ट में वह पहले व्यक्ति थे जो पॉजिटिव आए थे। सेवा के संस्कार होने से उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन कर आगे भी तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, वर्धमान जैन, नितिन मेहता, इंजिनियर पुनीत अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मोहित दाधिच, मनीष माहेश्वरी सहित कईलोग उपस्थित रहे।
सोने की तरह भी तपना जरूरी
सोने चांदी के व्यवसायी मुकेश सोनी ने प्लाज्मा डोनेशन के दौरान कहा कि हम सोने को तपाकर मजबूत कर देते हैं, ऐसे ही जीवन में भी तपना जरूरी है और इसी सोच के साथ प्लाज्मा डोनेशन किया है। टीम जीवनदाता के आव्हान पर आगे भी तैयार रहेंगे। पुस्तकों के बीच रहकर अपना जीवन संवार रहे मुकेश गोयल ने कहा कि किताबी ज्ञान से ज्यादा सामाजिक ज्ञान जरूरी है और समाज में देने का भाव सर्वस्व सुख की ओर अग्रसर करता है।
उनके बेटे ऋषभ ने अपने पिता को प्लाज्मा के लिए तैयार किया। इनका प्लाज्मा एक ऐसे परिवार को दिया गया जो बाहर से कोटा आया हुआ था और यहां आकर एक सदस्य पॉजिटिव हो गए, उनके लगातार आ रहे मैसेज के चलते उन्हें बी पॉजिटिव प्लाज्मा की व्यवस्था की गई।