श्रीगंगानगर.
जिले के सूरतगढ़-बीकानेर हाइवे पर शुक्रवार देर रात ट्रॉले की टक्कर से बोलेरो में जा रहे 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो ट्रॉले के नीचे घुस गई। इससे बोलेरो में बैठे पांचों लोग अंदर ही फंस गए। घटना सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को बाहर निकाला जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं, एक युवक को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, पांचों युवक अपने गांव रामसर चुनाव में मतदान करने के गए थे। शाम को बोलेरो से सूरतगढ़ लौटते वक्त हिंदौर फांटे के पास ट्रोले ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। सभी युवक सूरतगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर देते, जो मतदान करने के लिए अपने गांव गए थे।